अपनों का साथ बहुत
आवश्यक है !
सुख है तो बढ़ जाता है
और दुख हो तब बंट जाता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम्
किसी व्यक्ति का
व्यक्तित्व उसी तरह है
जैसे एक फूल के लिए
सुगंध है ।।
🌺🌸 शुभ प्रभात
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो ,
वर्ना जिंदगी, यूं ही कट जाएगी ,,,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ , जिंदगी भी मुस्कुराएगी ।।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात!
"बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को समझने का एक अच्छा मौका है,
और......
आने वाला हर लम्हा जिंदगी जीने का दूसरा मौका है।"
🍁Good Morning 🍁
सुख व्यक्ति के अहंकार की
परीक्षा लेता है,
जबकि दुख व्यक्ति के धैर्य की,
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का
सफल जीवन है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
सुखी होने के बहुत रास्ते हैं,
पर
दूसरों से ज्यादा सुखी
होनेका कोई रास्ता नहीं है
🌱 शुभ प्रभात 🌱
संघर्ष इंसान को
मजबूत बनाता है
फिर चाहे वह कितना भी
कमजोर क्यों न हो।
GOOD MORNING 🌄
HAVE A NICE DAY
घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि
वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि "आप गलत हो"...!!
🌺🌸 सुप्रभातं
भाग्य और झूठ के साथ
जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे,
वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा,
और..
कर्म और सच पर जितना जोर दोगे,
वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा देगा ...
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
जिंदगी संवारने को
तो जिंदगी पडी है,
वो लम्हा संवार लो
जहां जिंदगी खड़ी है।
Good Morning
जिंदगी में कुछ नेक काम,
ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा,
कोई दूसरा गवाह न हो।
GOOD MORNING😇
HAVE A GREAT DAY💞
कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।
सु–प्रभात 🙏
खुद पर हो विश्वास
और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये
मिल जाता है रास्ता !!
सु–प्रभात 🙏😊
अवसरों की राह देखने वाले साधारण व्यक्ति होते है ...
जबकि
असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है ।।
🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺
जब विचार, प्रार्थना और इरादा
सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी
अपने आप पॉजिटिव हो जाती है।
Good morning 🌻
Have a great day❤️
आत्मीयता को जीवित रखने का
सबसे अच्छा तरीका यह है की,
गलतियों को हम उदारता से क्षमा करना सीखे !!
सु–प्रभात
👏 नमस्कार 👏
अगर आप ऐसा सोचते हो
कि सब कुछ अच्छा होगा तो,
जरूर वही होगा...!!!
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।
🌻🇮🇳 मंगल प्रभात
सुख-दुःख अपने नसीब से मिलता है, अमीरी-गरीबी से इसका कोई लेना देना नहीं है। रोने वाले महलों में भी रोते हैं, अगर किस्मत में खुशियां हों तो हँसी झोपड़ी में भी गूंजती है.!
Good Morning
प्रेम वो गुण है जो व्यक्ति को कभी हारने नही देता।
अभिमान ऐसा अवगुण है जो व्यक्ति को कभी गलती सुधारने का मौका नहीं देता।
🌹Good Morning🌹
बुरे वह लोग नहीं है
जो आपको कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात को मान लेता है |
सु प्रभात
असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक ऊँगली
उन दस उँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है,
जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है !!
सु प्रभात
अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
सु प्रभात
पवित्रता, धैर्य तथा प्रयत्न के द्वारा
सारी बाधाये दूर हो जाती है,
इसमें कोई संदेह नहीं की
महान कार्य सभी धीरे धीरे होते है !!
सु–प्रभात
तन
जितना घूमता रहे
उतना स्वस्थ रहता है और,
मन
जितना स्थिर रहे
उतना ही स्वस्थ रहता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
अहसास सच्चे हों
वही काफी है
यकीन तो लोग
सच पर भी नहीं करते है ।।
जो हैं जितना उसी में,
खुश रहना चाहिए,,
कयोकि, जरुरत से ज्यादा
रोशनी भी,
इसान, को, अंधा बना देती है,,,
ऊँ, नमो भगवते वासुदेवाय नमः
,,,,, शुभ प्रभात,,, 🙏
मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है ,
शांति बुद्धि की परिपक्वता की तरफ इशारा करती है ,
और दोनों का ही होना एक मनुष्य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
अगर आप उस वक्त
मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह
से टूट चुके हो तो
दुनिया में आपको कोई भी
हरा नहीं सकता।
सु प्रभात
आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,
ना जाने हमे नींद आएगी या नही,
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है.
Good Night !