सुख देता है अस्थाई संतोष...
और
संतोष देता है स्थाई सुख...
संतोषी रहे...
सुखी रहे...
सु प्रभात 🙏🏻
आँख पे ऐनक हाथ में लाठी बापू चलते सीना ताने शान से दे दी हमे आजादी
बिना खड्ग ढाल के साबरमती के संत बापू है कमाल के।
अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला!
हैप्पी महात्मा गांधी
कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है कि
लड़ते-लड़ते मर जाना..!
हैप्पी महात्मा गांधी
अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम!
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
तुमने मानयता का है मान बढ़ाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी इस युग की है पहचान गांधी!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था त्याग
विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था पहन के
काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल देश का बदल गया सुर ताल सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखने वाला ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है
धीरे-धीरे पार होगी।
🙏🌹सुप्रभात🌹🙏
मन्नते पूरी हो या ना हो,
उसूलो पर
मंजिलें बदली नहीं जाती...!
सुप्रभात 🌹🙏
जीवन की मिठास का
स्वाद लेने के लिए,
आपके पास अतीत को भूलने की
शक्ति होनी चाहिए...!!
💐🌹 सुप्रभात 🌹💐
ताकत बढ़ती हैं ,जब हम हिम्मत करते हैं,
एकता बढ़ती हैं ,जब हम एकजुट होते हैं,
प्यार बढ़ता हैं ,जब हम साझा करते हैं,
और रिश्ते बढ़ते हैं ,जब हम परवाह करते हैं ।
🙏जय श्री राधेकृष्ण 🙏
सफल रिश्तों के,
यही उसूल हैं
वो सब भूलिए,
जो फिजूल हैं!
सुप्रभात🙏🏻
"दुनिया बस आपकी गलतियों का हिसाब रखना जानती है ...........
तो याद रहे अपना ख़याल तो आपको खुद ही रखना होगा........."
सु प्रभात 😊🙏
हर हर महादेव 🙏
"चाय" हो या "चाह"
"रंग" एकदम "पक्का" होना चाहिए..
"फिक्र" हो या "ज़िक्र"
"रिश्तों" में "अपनापन" होना चाहिए..
जीवन में हीरा परखने वाले से
"पीड़ा" परखने वाला ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
🍁🍁🌻 सुप्रभात 🌻🍁🍁
अपनी ज़िंदगी की उत्तर
पुस्तिका को ख़ुद जांचिए....,
लोग अपने हिसाब से जांचेंगे
तो फेल ही करेंगे....!!
शुभ दिवस
Jai shree Krishna🙏😊
“लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।”
Good Morning
जय श्री कृष्ण 🙏
"कमाई" की "परिभाषा" सिर्फ "धन" से ही
तय नहीं होती,
"तज़ुर्बा" "रिश्ते" ",प्रेम","सम्मान" और "सबक"
सब "कमाई" के ही रूप हैं....
🍁🍁 सुप्रभात 🍁🍁
लोग अफ़सोस से कहते है की
कोई किसीका नहीं,
◆●◆●◆●
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की
हम किसके हुए !!
◆°°°°°°°◆
परखो तो कोई अपना नही
समझो तो कोई पराया नहीं
🙏🏽 🌴🌴🙏🏽
“”””””””””””””””””””””
🙏Good Morning🙏
किसी के स्वाभिमान को बार-बार ठेस पहुंचाई जाएँ,
तो रिश्ता कितना भी प्यारा क्यों ना हो वह टूट ही जाता है
Good Night
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया,
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
सावन की हार्दिक बधाई
अमीरों की बस्ती से
हम बहुत दूर रहते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं
उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं
सावन की हार्दिक बधाई
कर्ता करे ना कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा ना कोय
सावन की हार्दिक बधाई
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी सावन 2022
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किये जा,
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे।