शब्द मुफ्त में मिलते हैं लेकिन
उनके चयन पर "निर्भर" करता है, कि उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी
🙏सुप्रभातम🙏
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है ।
" बस ज़िंदगी भी यही चाहती है"
🌹Good morning🌹
"तुलना" के खेल में मत उलझो,
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई "अंत" नही.
जहाँ "तुलना" की शुरुआत होती है,
वही से "आनंद" और "अपनापन" खत्म होता है.
शुभ प्रभात
माना कि औरों की मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने....
लेकीन..खुश हूं कि....
खुद गिरता संभलता रहा... किसी को गिराया नही मैंने!
"इच्छाओं" के अनुरूप जीने
के लिए "जुनून" चाहिए....!!
वरना "परिस्थितियां" तो
सदा ही "विपरीत" रहती हैं...!!!
सफलता के लिए सिर्फ कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है...
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, सीढ़ियों पर चढ़ना भी
जरूरी है....
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थिति बदल लीजिए,
सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा...!!!
🌸सुप्रभात🌸
"ख्वाईश-मनुष्य"
को जीने नहीं देती
और
"मनुष्य-ख्वाईश"
को मरने नहीं देता
उम्मीद कभी हमें
छोड़ कर नहीं जाती ...
जल्दबाजी में हम ही
उसे छोड़ देते हैं ...
जीवन में झूठे इन्सान की ऊँची आवाज
सच्चे इन्सान को खामोश कर देती है
लेकिन,
जीवन में सच्चे इन्सान की खामोशी झूठे इन्सान की बुनियाद हिला देती है।।"
अपने किरदार की हिफाज़त
जान से बढ़कर किजियें।
क्योंकि इसे ज़िन्दगी के बाद
भी याद किया जाता हैं।।
🌹GOOD MORNING🌹
मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती हैं;
देखते रहेंगे तो बहुत भारी दिखेगी;
और उठा लेंगे तो!!
एकदम हल्की हो जायेंगी;...!
जय श्री कृष्ण
शुभ प्रभात
कामयाबी के सफर में धूप का
बड़ा महत्व होता हैं,
क्योंकि छांव मिलते ही
कदम रुकने लगते है...!!!
🌸सुप्रभात🌸
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थिति बदल लीजिए,
सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा...!!!
🌸सुप्रभात🌸
💞मन में उतरना
और
मन से उतरना
केवल आपके व्यवहार
पर निर्भर करता है💞
🌷जय जिनेन्द्र🌷
मत बन बड़ा आदमी
छोटेपन का मजा अनूठा होता है,
समंदर में मिलने से पहले तक ही,
हर नदी का पानी मीठा होता है।।
🌹🙏🏻सु-प्रभात🙏🏻🌹
खुश रहना है तो, अधिक ध्यान उस चीज पर दें,
जो आप के पास है,...
उस पर नहीं, जो दूसरों के पास है.
🌹 जय श्री कृष्ण। 🌹
"परिश्रम सौभाग्य की जननी है "
देने के लिये "दान"
लेने के लिये "ज्ञान"
और
त्यागने के लिए "अभिमान"
सर्वश्रेष्ठ है..
सुप्रभात
कामयाबी के सफर में धूप का
बड़ा महत्व होता हैं,
क्योंकि छांव मिलते ही
कदम रुकने लगते है...!!!
🌸सुप्रभात🌸
सलाह हारे हुए की
और तजुर्बा जीते हुए का,
और
दिमाग अगर
खुद का हो तो इंसान कभी हारता नहीं
Good morning
Jay Bhole
"परिश्रम सौभाग्य की जननी है "
देने के लिये "दान"
लेने के लिये "ज्ञान"
और
त्यागने के लिए "अभिमान"
सर्वश्रेष्ठ है..
सुप्रभात
ज्ञानी ” और “अज्ञानी ”
दोनों को ही समझाया
जा सकता है।
परन्तु......
अभिमानी ” को कोई
नहीं समझा सकता।
उसे तो केवल “ वक्त ” ही
समझा सकता है।......
🌹सुप्रभात🌹
हम तो जोड़ना जानते है,
तोड़ना सीखा ही नहीं....!!
खुद टूट जाते है अक्सर लेकिन,
किसी को छोड़ना सीखा ही नहीं....!!
🌹 सुप्रभात 🌹
आँखे बंद करने से
मुसीबत नहीं टलती,
और
मुसीबत आए बिना
आँखे नहीं खुलती...!!!
🌹सुप्रभात🌹
जो दिल मे है
उसे कहने की हिम्मत रखिए
और जो दूसरो के दिल में है
उसे समझने का हुनर रखिए
रिश्ते कभी नहीँ टूटेंगे..
सुप्रभात
"संदेह"......
मुसीबत के पहाड़ों का
निर्माण करता हैं...,
.....और......
"विश्वास" .......
पहाड़ों में से भी रास्ते का
निर्माण करता है...
जय श्रीकृष्ण
मैत्री.......
कुछ लम्हे गुजारे है,
मैंने भी अपने खास दोस्तो संग
लोग उन्हें वक़्त कहते है
और
हम उन्हे जिदगी कहते है
शुभ प्रभात
जब भी देखता हु किसी गरीब को हँसते हुए तप यक़ीन आ जाता है की ख़ुशियों का ताल्लुक़ दौलत से नहीं होता...
GOOD MORNING...
ईश्वर ने दूसरों को क्या दिया है, यह देखने मे हम इतना व्यस्त होते हैं!
कि
ईश्वर ने हमें क्या दिया है वो देखने का हमारे पास वक्त ही नहीं होता!!
🙏🌹 सुप्रभात 🌹🙏
ज़िन्दगी में कभी किसी बुरे दिन से सामना हो जाये...
तो... इतना हौसला जरूर रखना...
दिन बुरा था... ज़िन्दगी नहीं...
🌹Gööd mörning🌹
"तुलना" के खेल में मत उलझो,
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई "अंत" नही.
जहाँ "तुलना" की शुरुआत होती है,
वही से "आनंद" और "अपनापन" खत्म होता है.
शुभ प्रभात