Shayari in Hindi

Category

ઉંમર તમને દોસ્તી કરતા રોકતી નથી.....

પણ

દોસ્તી તમને ઉમરલાયક થતા જરૂર રોકે છે.

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है !!

हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है….!!.   

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

छोटे से दिल में गम बहुत है,

जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,

मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,

कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है..   

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

बस यही दो मसले,

ज़िन्दगी भर ना हल हुए,

ना नींद पूरी हुई,

ना ख्वाब मुकम्मल हुए, वक़्त ने कहा…..

काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा….

काश थोड़ा और वक़्त होता !.   

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है, उसकी फर्याद न कर.

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर.

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना! 📚

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,

जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,

लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ नादाँ,

जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन !!
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

बिखरेगी फिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना !!
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त !!
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह !!
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है !!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है !!
गिरता भी है, संभलता भी है,

सपने फिर नए बुनता भी है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख
दिल टूटने पर नहीं,
विश्वास टूटने पर होता है
क्यूंकि हम किसी पर
विश्वास करके ही
दिल लगते हैं.

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

ज़िन्दगी एक RAILWAY STATION की तरह है ,

प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,

पर दोस्त INQUIRY COUNTER है ,

जो हमेशा कहते हैं May I Help You……!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है,

दोनों में सिर्फ एक फर्क है,

शीशा गलती से टूट जाता है ,

और रिश्ता ग़लतफ़हमियो से ….!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

गुरुर किस बात का है साहब,

आज मिट्टी के ऊपर ,

तो कल  मिट्टी के नीचे….!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

ज़िन्दगी इतनी अच्छी होती तो,

इस दुनिया में हम  रोते हुए नहीं आते,

मगर ये ज़िन्दगी इतनी ही  बुरी होती ,

तो जाते जाते लोगो को रुलाकर न जाते…..!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो……….,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो…….,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना ….!
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर ,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर….!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

सड़क कितनी भी साफ हो
“धुल” तो हो ही जाती है..!!

इंसान कितना भी अच्छा हो
“भूल” तो हो ही जाती है !!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

हाथ में उसको कलम का आना अच्छा लगता है
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है !!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी, तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का, किया हुआ मिले.

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

मझधार से वापस मुड़ना काफी मुश्किल होता है
तो किसी का बिखर कर जुड़ना काफी मुश्किल होता है
घाव तो बहुत आसानी से भर जाते है, लेकिन…
फिर से बेख़ौफ़ गगन में उड़ना काफी मुश्किल होता है|

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share

“इंसान को उस जगह हमेशा ‘खामोश’ रहना चाहिये –
जहां..
‘दो कौड़ी’ के लोग अपनी ‘हैसियत’ के गुण गाते हों…!!

 • Copy Message
 • WhatsApp Share
 • Facebook Share
 • Twitter Share