Shayari in Hindi

Category

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
ना शक्ल बदली ना अक्ल बदली,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना,
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना,
पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना,
बहुत दर्द सहकर सीखा है हम ने मुस्कुराना।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं..
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लडखडाया है जीतना वो संभल जायेगा,
वक्त आनें पे वो भी जाहिर बदल जायेगा,
आज कहते हो ये क्या-क्या लिखते हो तुम,
देखना जमाना मेरे गीत जब कल गायेगा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सदक़ा भी दे दिया है नज़र भी उतार दी,
दौलत सुकूनो चैन की सब मुझपे वार दी,
कल शाम मैंने क्या कहा तबीयत ख़राब है,
माँ ने तमाम रात दुआ में गुज़ार दी!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दर्द की अनुभूति का भूगोल कोई क्या लिखेगा,
बाँसुरी की वेदना के बोल कोई क्या लिखेगा,
रास लीला कृष्ण की लिखना बहुत आसान लेकिन,
गोपियों के आँसुओं के मोल कोई क्या लिखेगा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे..
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बड़ी आसानी से निकाल देते हैं लोग दूसरों में ऐब,
जैसे उनका दिल नेकियों का नवाब है,
अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर,
लोग खुद कहते है ज़माना बड़ा खराब है!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

अगर कोई चीज़ तक़दीर में नही भी लिखी है,
तो भी दुआ जरूर करनी चाहिए,
क्योंकि तक़दीर के सामने हम बेबस हैं,
लेकिन तक़दीर लिखने वाला नही!!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दो अक्षर का होता है लक;
ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर का होती है किस्मत;
पर ये सब चार अक्षर की मेहनत से होते हैं।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“हादसों के शहर में हादसों से डरता है, मिटटी का खिलौना है फना होने से डरता है

मेरे दिल के कौने में एक मासूम सा बच्चा, बड़ो की देख के ये दुनिया ये बड़ा होने से डरता है”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“दिल से दुआ है, जो दिल से दे दुआ तो बिखारी आमिर है
मोती ना दे सके तो समंदर फकीर है
देता रहेगा सारे अंधेरो को रोशनी
जब तक तेरे वजूद में रोशन जमीर है”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“जहाँ हर सर झुक जाये वही मंदिर है

जहाँ हर नदी समा जाये वही समंदर है

जीवन की इस कर्म भूमि में युद्ध बहुत है

जो हर जंग जीत जाये वही मोदी जैसा सिकंदर है

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“आयु थोड़ी बड़ी है, लेकिन उत्साह आज भी वही है
नदी चाहे गहरी है लेकिन प्रवाह आज भी वही है
वही दमखम वही चम चम, मन ठाठ वही है
तलवार पुरानी है पर धार और काट आज भी वही है”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“सूरज हूँ जिंदगी की चमक छोड़ जाऊँगा, फिर लौट आने की खनक छोड़ जाऊँगा

मै सबकी आँखों से आंसू समेट कर, सबके दिलो में अपनी झलक छोड़ जाऊँगा

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“जो वक़्त अपना बर्बाद नहीं करता

किसी की दुनिया आबाद नहीं करता

जिस किसी ने जगह मिलेगी जीत से

हारने वालो को जमाना याद नहीं करता ”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता
तारा टूट भी जाये जमीन पर आकर नहीं गिरता
गिरते है हजारो दरिया समंदर में
पर कोई समंदर किसी दरिया में नहीं गिरता”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको,
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

किसी ने क्या खूब लिखा है:
कल न हम होंगे न गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा,
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

पैर में से काँटा निकल जाए तो,
चलने में मज़ा आ जाता है,
और मन में से अहंकार निकल जाए तो,
जीवन जीने में मज़ा आ जाता है,
चलने वाले पैरों में कितना फर्क है,
एक आगे है तो एक पीछे,
पर ना तो आगे वाले को अभिमान है,
और ना पीछे वाले को अपमान,
क्योंकि उन्हें पता होता है,
कि पलभर में ये बदलने वाला है,
इसी को जिन्दगी कहते है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं..
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लडखडाया है जीतना वो संभल जायेगा,
वक्त आनें पे वो भी जाहिर बदल जायेगा,
आज कहते हो ये क्या-क्या लिखते हो तुम,
देखना जमाना मेरे गीत जब कल गायेगा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share