Shayari in Hindi

Category

रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!

थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है !!
गिरता भी है, संभलता भी है,

सपने फिर नए बुनता भी है !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!
थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है !!
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

हर सुबह नए काफिले में सवार होता हूं.
हर दोपहर नए दर्द से नजरे चार होता हूं.
शाम को गहराती है दर्दे यारी..
फिर नयी सुबह के इन्तज़ार में होता हूं. .

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

आप जब भी परेशान हो तो,
आईने के सामने जाकर खडे हो जाए,
उसमे आपको एक व्यक्ती नजर आएगा,
यही वह व्यक्ती है जो,
आपकी हर समस्या को हल कर सकता है…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

एक तितली की उम्र केवल 14 दिनों की ही होती है,
पर वो अपना हर एक दिन पुरे मौज-मजे मे बिताती है,
जीवन बहुमूल्य है इसके हर एक पल को खुशी के साथ गुजारे...

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत जरुरी है,
प्रार्थना मे भगवान आपकी बात सुनते है,
और ध्यान मे आप भगवान की बात सुनते है…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जिंदगी तो जख्मों से भरी है,
वक्त को मलहम बनाना सिख लो,
हारना तो मौत के सामने है,
पर फिलहाल जिंदगी से जितना सिख लो…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जिंदगी मे अगर कोई काम करने का
एक बार सोच लिया तो उसे पूरा करो,
सोचो मत यही कामयाबी का राज है…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

खुशी को बना लो जिंदगी का उसूल,
राह में मिलेंगे कभी कांटे कभी फूल.
होगी कभी-2 जिंदगी में भूल,
फिर भी जिंदगी में रहना सदा कूल.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है,
गम देके वो पूछे हैं कोई गम तो नहीं है,
चल मान लिया तेरा कोई दोष नहीं है,
हालांकि दलीलों में तेरी दम तो नहीं है.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ..

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया..

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है
“साहिब”….
वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेतेहै…!!!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

उधार की जिंदगी जाने कब तक चलेगी
अब तक चुका रहे हैं रिश्तों का कर्ज हम
उम्र गुजर जाएगी और पता भी न चलेगा
कि कब मर गए निभाते निभाते फर्ज हम

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दिल अरमानो से Houseful है,
पूरे होंगे या नहीं Doughtful है,
इस दुनिया मे हर चीज़ Wonderful है,
पर ज़िंदगी आप जैसे दोस्त से ही Colorful है!!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची
हम गरीबों ने बेकसी बेची,
चंद सांसे खरीदने के लिए
रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं,
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं,
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं,
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं...
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दिन की रोशनी ख्वाबों को सजाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को बनाने में गुजर गई।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है,
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share