Happy Makarsankranti Sms in Hindi

Category

S- Santosh संतोष
A- Anand आनंद
N- Nayavinayate नयाविनायते
K- Keerti कीर्ति
R- Roshni रौशनी
A- Atmiyate अत्मियते
N- Naturity नयी शुरुवात
T- Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti 2019

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

मीठी बोली , मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :
मकर संक्रांति की मुबारकां

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family, :
Happy Makar Sankranti 2019

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2019 मकर संक्रांति की शुभकामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2019

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है.
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको,
!!...Happy Makar Sankranti...!!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

पैगाम है ये दिल से दिल तक,
असमान की तारो से समुंदर की साहिल तक,
हम तो साथ है हसी से गम तक,
बस आप खुश रहना सुबह से रात तक..

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

कोदिल को धड़कन से पहले,
दोस्त को दोस्त से पहले,
प्यार को मोहबत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले और
आपको सबसे पहले..
मकर संक्रान्ति की बधाई...

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग और
भर ले आकाश में अपने रंग...

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है।
उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है।
आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से  है,
मकर संक्रांति बहुत खुश है ।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
"मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें"

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

पल पल सुनहरें फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रान्ति पर हमारी यही शुभकामना...!!!!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सब ने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल...

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार...

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
मकर संक्रान्ति का उपहार.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..  हैप्पी मकर संक्रान्ति

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बंदे हें हम गुजराती
हम पर किसका ज़ोर
उतरायण में उड़े
पतंग चारों ओंर
लंच में खायें ऊँधिया
और जलेबी गोल-गोल
अपना मांजा 〰
खुद बनवाने
आज चले हम टेरेस की ओर.!!
Happy Uttarayan

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share