Happy Gandhijayanti Sms in Hindi

Category

यह समारोह का दिन है
यह एक विशेष व्यक्ति के मूल्य के लिए दिन है,
हमारे राष्ट्र के ‘हीरो’ है , जो व्यक्ति
कौन दुनिया अहिंसा का सबक सिखाया
यह महात्मा गांधी हमारे राष्ट्र के पिता की

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते ।”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“सत्य और अहिंसा का पुजारी जिसने बिना शस्त्र उठाये अंग्रेजों को झुका दिया और भारत को आजाद करा दिया ।”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“खुशनसीब होते हैं वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते हैं; जान देकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं; करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को; जिनके कारण इस तिरेंगे का मान होता है ।
शुभ गाँधी जयंती!”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

विश्व इतिहास में आजादी के लिए लोकतान्त्रिक संघर्ष हमसे ज्यादा वास्तविक किसी का नहीं रहा है। मैने जिस लोकतंत्र की कल्पना की है, उसकी स्थापना अहिंसा से होगी। उसमे सभी को समान स्वतंत्रता मिलेगी। हर व्यक्ति खुद का मालिक होगा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं,आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं,आपके शब्द आपके कार्य बन जाते हैं,आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं,आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नियति बन जाती है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें। हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है। कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। इसके बारे में सोचो- हमेशा।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

अपनी बुद्धिमता को लेकर बेहद निश्चित होना बुद्धिमानी नहीं है. यह याद रखना चाहिए कि ताकतवर भी कमजोर हो सकता है और बुद्धिमान से बुद्धिमान भी गलती कर सकता है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

अहिंसात्मक युद्ध में अगर थोड़े भी मर मिटने वाले लड़ाके मिलेंगे तो वे करोड़ों की लाज रखेंगे और उनमें प्राण फूकेंगे। अगर यह मेरा स्वप्न है, तो भी मेरे लिए मधुर है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

मैं हिंसा का विरोध करता हूँ क्योंकि जब ऐसा लगता है कि वो अच्छा कर रही है तब वो अच्छाई अस्थायी होती है; और वो जो बुराई करती है वो स्थायी होती है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बापू के मन में थी अहिंसा बसी तन पर थी सिर्फ लंगोटी कसी वतन की राह में तुमने सब लुटा दिया सभी को अमृत दिया खुद ने संघर्ष का जहर पिया..

 

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

आज एक सॉलिड बन्दे का जन्मदिन है 

बोले तोह अपना गाँधी बापू मस्त याद करने का  

और करने का इस मैसेज को 

फॉरवर्ड करने का क्या मामू..!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“अहिंसा का वो था पुजारी, 

सत्य की राह दिखाने वाला, 

ईमान का पाठ जिसने पढ़ाया हमें, 

वो था बापू लाठी वाला ।

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!”

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सीधा-सादा वेश है तुम्हारा 

नहीं छुआ कभी अभिमान 

पहने आप धोती खादी की

मेरे बापू की ये ही है शान.      

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

देश पर तुमने अपना सबकुछ बापू लुटा दिया  

सच्चाई का लेकर शस्त्र ,अहिंसा का लेकर अस्त्र  

गोरों को देश से बाहर भगाया, देश को बचाया  

मानव पर किया उपकार, दुश्मन से भी किया प्यार.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक  

तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार  

नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा  

तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

भारत की धरती से नहीं मिट सकता नाम बापू का

इस देश की मिटटी से, ह्रदय और हवा से  

जल और आकाश से भी  आती है खुशबू  

इनके दर्शन और मार्गदर्शन है सबके लिए आकर्षण.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

तुमने मानवता का है मान बढाया  

दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया  

भारत के हैं सम्मान गाँधी  

इस युग की हैं पहचान  गाँधी.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बापू ने सत्य-प्रेम का पथ अपनाया  

क्षमा-कर्म का हरपल भाव जगाया

स्वर्ग तुमने उतारा था धरती पर  

नव -नूतन प्रकाश फैलाया  हर घर .     

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जय हो जय हो बापू की जय हो  

जो भी सिखाया आपनेउसकी जय हो  

आपने हम में शुभ विचार जगाया  

मुश्किल जीवन रण को आसान बनाया.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बापू हैं परम महान, परमवीर, तपस्वी  

हे सत्य और अहिंसा के तुम प्रतीक  

तुम युगाधार, तुम  युगनिर्माता  

तुम हो सभी प्रश्नों के उत्तर सटीक.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जब-जब बापू ने था बिगुल बजाय  

जवान सभी संग चल पड़े  

मजदूर और किसान भी चल पड़े  

हिन्दू और मुसलमान चल पड़े.

गाँधी जयंती की शुभ कामनायें

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बापू के मन में थी अहिंसा बसी 

तन पर थी सिर्फ लंगोटी कसी  

वतन की राह में तुमने सब लुटा दिया

सभी को अमृत दिया खुद ने संघर्ष का जहर पिया.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई  

दागी ना तोप, ना कोई बंदूक चलाई  

दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई  

वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करामत दिखाई.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

आँख पे ऐनक, हाथ में लाठी  

बापू चलते सीना ताने शान से  

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के

साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जो सोचो वही तुम बनोगे

ये बतलाया बापू ने  

अपने विचारों से बनते हम       

ये सिखलाया बापू ने.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जन-जन को आपस में प्रेम सिखाया  

हमें आगे बढने का पाठ पढाया  

पीर पराई को अपनी जाना बापू ने        

हर हिन्दुस्तानी को भाई माना बापू ने.  

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

देश को आज़ाद आपने कराया  

हमारी संस्कृति का महत्व बताया  

पुरे भारत को आपने आगे बढाया  

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी नाम कहलाया.

शुभ गाँधी जयंती

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

गाँधी जी ने विदेशी धागे को ठुकराया

हमको सत्या-ग्रह का राग सुनाया  

विश्वास और मेहनत का पाठ पढाया        

हर इक दोषी को माफ़ करना सिखाया.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share