Shayari in Hindi

Category

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है,
ग़म छुपाकर मुस्कराना पड़ता है,
कभी हम भी थे उनके दोस्त...
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं,
आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं,
यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में,
इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं...
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो...दोस्त...
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

फूंक मरकर दियो को बुझा सकते है!
किन्तु अगरबत्ती को नहीं, क्योंकि
जो सुगंध फैलता है, उसे कोई बुझा नहीं सकता।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है.
सबकुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी भी जरुरी है.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है ।
कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है
क्योकि
“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान” बना देती है, और
“नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देतीहै ।

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सादगी
अगर हो
लफ्जो मे, यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं !!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

हरेक सांस लेकर महेकता है तुं
मगर मोतकी और बढता है तुं
कभी उम्र शिशेमें छुपती नहीं
क्युं अक़सर उसे गौर करता है तुं
यहां हो के भी तुं यहां पर नहीं
छलकता हुआ जाम भरता है तुं
पता पुछने, बनके युं अजनबी
उसीकी गलीसे गुझरता है तुं
वफा नाम मरहमकी उम्मीद में
जख़म बेवफाओका सहेता है तुं
न आता नजर तुं कहीं भी खुदा
सुना आदमीसे ही डरता है तुं

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

समझा ना कोई मेरे दिल की बात को,
दुनीया ने दर्द बिना सोचे दे दिया,
जो सह गये हर दर्द को हम चुपके से,
तो हमको ही
पत्थर_ दिल कह दिया.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,
तो भी कोई बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते है...."!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी आँखें दिखा दी कभी सर झुका लिया करो ।।
आपसी नाराज़गी को लम्बा चलने ही न दिया करो,
 वो न भी हंसें तो तुम मुस्करा दिया करो ।।
रूठ कर बैठे रहने से घर भला कहाँ चलते हैं,
कभी उन्होंने गुदगुदा दिया कभी तुम मना लिया करो ।।
खाने पीने पे विवाद कभी होने ही  न दिया करो,
कभी गरम खा ली कभी बासी से काम चला लिया करो ।।
मीयां हो या बीबी महत्व में कोई भी कम नहीं
कभी खुद डॉन बन गए तो कभी उन्हें बॉस बना दिया करो
अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया करो...

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जमीर जिन्दा रख ,कबीर जिन्दा रख ,
सुलतान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिन्दा रख
हौसलों की तरकश में  कोशिश का वो तीर जिन्दा रख,
हार जा चाहे जिन्दगी में  सब  कुछ
मगर फिर से वो जीतने की उमींद  जिन्दा रख !

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जीवन के कुरुक्षेत्र में सदियों से ये सवाल है
अपनों से लड़ने में हर कोई हिचकिचाता है
कृष्ण बहुत समझा गए महाभारत में लेकिन
आज भी कई अर्जुन हथियार डाल जाता है

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सब पूछने लगे आखिर क्या बात हो गई
तन्हाई में जो एक पल के लिए बैठी हूं मैं
उदास रहना गुनाह माना जाता है यहां
ऐसे घर में मुजरिम की तरह जीती हूं मैं

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

बने बनाए रास्तों पर हमको चलना नहीं आया
अजनबी पगडंडियों को ही हमसफर बनाया
मंजिल तक पहुंचने की परवाह अब हमें कहां
हर दिन जिंदगी को एक नए मुकाम पर पाया

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

अपने सारे राज खुद से भी छिपा लेती है
बताती है उम्रभर किसी से कुछ भी नहीं
जाने क्या क्या जिंदगी में झेला है उसने
मगर दुनिया जान पाती है कुछ भी नहीं

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

सदियों तक जिंदा रहनेवाली बात लिख गए
रोज पढ़ता है जमाना वो इबारत लिख गए
शहर की बिजली में क्या लिख पाते वो लोग
जो दीपक में रामायण महाभारत लिख गए!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

घरवालों की इज्जत की पहरेदार थी बेटी
रिश्तेदारों के दवाबों से बेजार थी बेटी
एक उम्रदराज अमीर उसे ब्याह ले गया
बहुत मजबूर थी गरीब परिवार की बेटी

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

जाना कहाँ था और कहाँ आ गये,
दुनिया मे बन कर मेहमान आ गये.
अभी तो ज़िंदगी की किताब पूरी पढ़ी भी नही,
और जाने कितने इम्तिहान आ गये.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

लाइफ मे कभी कॉंप्रमाइज़ करना पड़े तो
don’t hesitate क्यों कि
“झुकता वही हे जिसमे जान होती है,
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

ये शायरी लिखना उनका काम नही,
जिनके दिल आँखो मे बसा करते हैं!
शायरी तो वो शक्स लिखते हैं,
जो शराब से नही कलम से नशा करते हैं!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

“परिवार” प्यार का दूसरा नाम हैं,
अपने परिवार को समय दीजिये
इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता
मजबूत बनता हैं…
याद रखना कही जिन्दगी की
भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन,
अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया,
कह गया जब अपनों को वह बुरा भला,
फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया…

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

** परिवार से बड़ा कोई धन नहीं
  पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं
  माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं
  भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं
  बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं
  इसीलिए “परिवार के बिना जीवन नहीं”! **

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।!

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार.
वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,

वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दोस्त हो या दुश्मन ताल्लुक बस इतना ही रहे
बदले की भावना कभी अपने मन में ना रहे….

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share

दोस्तो से टूट कर रहोगे
तो कुत्ते भी सतायेंगे
और दोस्तो से जुड़ कर
रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे.

  • Copy Message
  • WhatsApp Share
  • Facebook Share
  • Twitter Share